YouTube Video Viral Kaise Kare, How To Viral Youtube Videos in Hindi, YouTube Video Rank Kaise Kare, Youtube Video Ka SEO Kaise Kare, Video Viral Karne Ke Tips & Tricks,

दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे कि कैसे करके आप अपने YouTube Videos को Viral कर सकते है। अगर आप भी अपने यूट्यूब वीडियोस को वायरल करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए। आपको इस ब्लॉग पोस्ट में हिंदी में पूरी जानकारी दिया जाएगा। जिसकी मदद से आप आसानी से अपने YouTube Videos को वायरल कर पाएंगे। YouTube पर अच्छे खासे Views और Subscribers भी बढ़ा पाएंगे। जिससे आपका चैनल पर अधिक से अधिक Views आएंगे और आप अपने वीडियोस के माध्यम से पैसे भी कमा पाएंगे। तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते हैं। अगर आप हमारे ब्लॉक पर नए हैं तो कृपया Bell Icon को जरूर Press करे ताकि आपको हमारे नए Post का Notification मिल सके।
YouTube Videos को Viral कैसे करे
दोस्तों अभी के समय में यूट्यूब पर वीडियो वायरल करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है। ऐसे समय में अगर आप भी चाहते हैं अपने वीडियोस को वायरल करना तो यह ट्रिक्स आपके लिए बहुत काम की है। जानिए कौन-कौन सी Tips & Tricks आपके लिए जरूरी है, जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब के वीडियो को Rank करा पाएंगे। Best Tips to Rank Youtube Videos in Hindi, YouTube पर Videos को Viral करने के तरीके
Video का Title
अगर आप अपने Youtube Videos को वायरल करना चाहते है तो आपको वीडियो का Title सही से लिखना होगा। अगर आप अपने वीडियो का Title कुछ और रखते है और वीडियो पर कुछ और दिखाते है तो आपका वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा। तो आप अपने वीडियो का Title बिल्कुल सही और सटीक रखे। ताकि आपके Viewers उस वीडियो को देखकर उसका लाभ ले सके।
YouTube Video का Tag
दोस्तों यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के लिए एक सही Tag का होना बहुत ही जरूरी है। जिससे आपका वीडियो Youtube की Search List में आसानी से आ सके। अगर आप अपने Videos पर सही Tag डालेंगे तो आपके वीडियो वायरल होने के अधिक सम्भावना होगी। जैसे मान लीजिये आप YouTube से जुड़ी कोई वीडियो बना रहे है तो आपको उस वीडियो से जुड़े कुछ Keyword Tag डालना होगा, जो लोग YouTube पर ज्यादा से ज्यादा सर्च करते है।
> YouTube Channel शुरु करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये
Video का Description
दोस्तों तीसरा नंबर हमारा आता है YouTube Video का Description. अगर आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो सबसे पहले आपको Title और Tag पर विशेष ध्यान देना है। लेकिन याद रखे आपको अपने Video का एक अच्छा Description लिखना भी जरूरी है। Description में आपको अपने वीडियो से जुड़ी कुछ जानकारी लिखनी है। आप अपने वीडियो में जिस टॉपिक के बारे में बात करने वाले है वो सब अपने Video के Description में लिखें। इसके अलावा आप Video के Description पर अपने वीडियोस का लिंक भी डाल सकते हैं और बता सकते हैं कि इस वीडियो पर आपको क्या क्या देखने को मिलेंगे।
YouTube Video का Thumbnail
अगर आप अपने YouTube Videos को आसानी से वायरल करना चाहते हैं तो आपको अपने YouTube Video का Thumbnail अच्छा बनाना होगा, जिससे लोग देखकर आपके वीडियो पर क्लिक करेंगे। इससे आपका वीडियो को वायरल होने का अधिक से अधिक चांस बन जाता है। अगर आप अपने वीडियो को वायरल करना चाहते हैं तो आपको अपने Video का Thumbnail को Full HD और Attractive बनाना होगा। जिससे कोई भी व्यक्ति उस वीडियो के Thumbnail को देखता है तो उस वीडियो पर क्लिक करेगा तो आपके ऑटोमेटिक Views बढ़ने का और वीडियो को वायरल होने का चांस बढ़ जाता है।
YouTube Video को Rank Kaise Kare
Video Quality: अब बात करते हैं Video Quality की और Voice Quality की। अगर आप अपने वीडियोस को वायरल करना चाहते हैं तो आपको अपना YouTube Videos को अच्छे से अच्छे Quality का बनान है। Voice Quality को भी अच्छे रखें, आपके Video में Noise कम होनी चाहिए। आपको करना क्या है- अपने वीडियोस को अच्छी क्वालिटी का बनाना है और कंटेंट एकदम साफ सुथरा देना है, वॉइस क्वालिटी भी अच्छा देना है, जिससे आपका वीडियो आसानी से वायरल हो सके।
> YouTube के लिए Top 5 Best Video Editing Apps
Video Upload करने का सही Time
अगर यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड करते समय आप टाइम टेबल सेट नहीं करते हैं तो आपका वीडियोस कभी भी वायरल नहीं होगा अगर अपने YouTube Videos को वायरल करना चाहते हैं तो आपको एक सही टाइम फिक्स करना होगा। आप यूट्यूब पर कितने बजे अपने वीडियोस को रोजाना पब्लिश करेंगे इसका एक Routine होना बेहद जरुरी है। अगर आप अपने वीडियो को वायरल करना चाहते हैं तो सही टाइम आपको फिक्स करना होगा। आपको रोजाना वही टाइम पर अपने Videos को अपलोड करना होगा। इससे आपके YouTube Videos को वायरल होने में काफी अच्छा मदद मिलता है।
YouTube Video का Length
अगर आप अपने वीडियोस को Rank कराना चाहते हैं तो आपको अपने YouTube Video का Length भी सेट करना जरूरी होगा। आपको कम से कम 5 मिनट से लेकर 7 मिनट तक की Video का Length होना जरूरी है, इससे आपके वीडियो वायरल होने में काफी मदद मिलती है। आप अपने YouTube Video 5 मिनट से अधिक का भी बना सकते हैं।
Original Video Content
YouTube पर वीडियो वायरल करने के लिए आपको यह चीज जानना बहुत ही जरूरी है। इसी गलती के कारण आपकी यूट्यूब वीडियोस वायरल नहीं होते हैं। दोस्तों, अगर आप चाहते हैं यूट्यूब पर अपने वीडियो को रैंक करना तो आपको अपना खुद का Content देना होगा। जो कि Original Video Content होना चाहिए और मतलब कोई फेक कंटेंट नहीं होना चाहिए। आप कोई ऐसा फेक वीडियो न बनाये जिससे आपके वीडियो पर सिर्फ Clickbait बढ़े। दोस्तों अगर आप फेक वीडियो बनाते है तो आपके Click तो बढ़ेंगे जिससे आपके चैनल पर भी इफेक्ट पड़ेगा। अगर लोग अधिक समय तक आपके वीडियो को नहीं देखेंगे तो आपका वीडियो वायरल कैसे होगा।
Copyright Free Content
अब बात करते हैं Copyright Free Content की. दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर वीडियो वायरल करना चाहते हैं तो आपको कभी भी किसी का भी कंटेंट को चुराना नहीं है। और अपने Videos पर मतलब अपने चैनल पर अपलोड नहीं करना है। यूट्यूब का कहना है कि आप अपना खुद का Content यूट्यूब पर अपलोड करें और Views और Subscribers पाएं। Original Copyright Free Content के वायरल होने की अधिक से अधिक संभावना होती हैं। आप किसी का भी कंटेंट ना चुराए, अपना कंटेंट बनाएं और यू-ट्यूब पर अपलोड करें।
हम उम्मीद करते है, YouTube Video Viral और Rank करने के यह Tips & Tricks आपको अच्छी लगी होगी। अगर किसी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो कृपया Comment करे और इस जानकारी को शेयर करे।
धन्यवाद !